UPJEE Admit Card 2024 Date: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) कल यानी 10 मार्च, 2024 को यूपीजेईई 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगी. उम्मीदवार जो भी उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) पॉलिटेक्निक के लिए शामिल होने वाली है, वे जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईईसीयूपी 16 से 22 मार्च 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeecup.admissions.nic.in/ के जरिए भी UPJEE Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार आंसर की 27 मार्च को जारी की जाएगी और आपत्ति विंडो 30 मार्च को बंद हो जाएगी. उसके बाद प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट 8 अप्रैल, 2024 को घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार इससे संबंधित अधिक विवरण के लिए यूपीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
UPJEE Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध UPJEE 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…
160000 की सैलरी वाली पानी है नौकरी, तो बिना देर किए यहां करें अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन
मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, NMC कर सकता है ये अहम बदलाव
.
Tags: Admit Card, Entrance exams
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 13:55 IST