Kala Jatheri- Lady Don Wedding: दिल्ली के द्वारका में 12 जनवरी को लेडी डॉन और कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी होनी वाली है. इसी क्रम में गैंग के गुर्गे दिल्ली पहुंच रहे हैं. शादी के लिए पैरोल पर बाहर आने वाले गैंगस्टर काला जठेड़ी हरियाणा के रोहतक में खूनी गैंगवार की साजिश रचने वाला था. गुप्त सूचना मिलने के बाद स्पेशल ने द्वारका इलाके से जठेड़ी गैंग के पांच शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से विदेशी हथियारों का जखीरा हाथ लगा है.
स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर संदीप डबास ने बताया कि हरियाणा के रोहतक में बड़ी गैंगवार होते-होते बची. इस साजिश के तार हरियाणा की जेल और दिल्ली तिहाड़ जेल से जुड़े हुए है. पुलिस ने बताया कि इन पांचों में दो कुख्यात पेशेवर अपराधी और काला जठेड़ी के पुराने वफादार को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शूटर्स के कब्जे से पीएक्स-30 (PX-30) मेड इन चाइना पिस्टल, मेड इन इटली बेरेटा (Beretta Pistol 32 Bore) पिस्टल, पॉइंट 32 एमएम पिस्टल और कई राउंड कारतूस बरामद किए.
द्वारका से पकड़े गए आरोपियों में राहुल बाबा और प्रवीण दादा, अनिल छिप्पी और काला जठेड़ी ग्रुप के साथ मिलकर हरियाणा में शराब के ठेके को ऑपरेट करते थे, जिसके वजह से उनका विरोधी गैंग नीरज बवानिया का करीबी हिमांशु उर्फ भाऊ के एक करीबी अजय से हो गया था. चुकी अजय, गैंगस्टर अमन का दोस्त है और अमन हिमांशु उर्फ भाऊ और बवानिया का खास है, तो अगर गैंगवार होता तो पुलिस का रोक पाना काफी मुश्किल था और कई जाने चली जातीं.
हाल ही में राहुल बाबा के ऑफिस में भाऊ उर्फ हिमांशु गैंग ने जमकर फायरिंग करवा दी थी. उस बीच रोहतक जेल में बंद राहुल बाबा पर भी अमन ने जेल में बंद अपने गुर्गों से जानलेवा हमला करवा दिया. राहुल जेल से बाहर आते ही काला जठेड़ी से सपंर्क किया और अमन को जान से मारने की प्लानिंग करने लगे. इस काम को अंजाम देने के लिए इन्हीं पांचों शार्प शूटर्स की मदद ली जाती, लेकिन प्लानिंग कामयाब होने से पहले ही स्पेशल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
स्पेशल सेल पूछताछ कर ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं विरोधी गैंग का साया जठेड़ी की शादी पर न मंडराए, शायद इसलिए तो ये द्वारका इलाके में शरण नहीं लिए हुए थे? यहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी होने जा रही है या फिर कही ये बराती बनकर जठेड़ी की शादी के जश्न में शामिल होने की फिराक में तो नहीं थे.
.
Tags: Crime News, Delhi Gangster, Delhi Police Special Cell
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 21:05 IST