पटना. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement/ED) द्वारा रेत माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिहार में आधा दर्जन लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान RJD पार्टी के बेहद चर्चित नेता सुभाष यादव (Subhash Yadav, RJD) के यहां भी सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. सुभाष यादव के बारे में बिहार के राजनीतिक गलियारों से जुड़े लोग कहते हैं कि ये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav,Ex Bihar Chief Minister) और उनके परिजनों के साथ इनका ये बेहद करीबी संबंध है.
ये लालू यादव परिवार के अपने रिश्तेदार तो नहीं हैं लेकिन रिश्तेदार से कम भी नहीं हैं. जांच एजेंसी के द्वारा शनिवार को सुबह करीब साढ़े पांच से ये सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई शुरू की गई. सर्च ऑपरेशन के दौरान तफ्तीश कर्ताओं के द्वारा काफी दस्तावेजों, चल-अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों, संदिग्ध बैंकिंग लेनदेन सहित कई अन्य रेत माफियाओं से जुड़े कनेक्शन को खंगालने में जुटी है. सुभाष यादव राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के तरफ से पिछले बार झारखंड के चतरा लोकसभा (RJD Election Candidate from Chatra , Jharkhand) से उम्मीदवार भी रह चुके हैं. हालांकि इस चुनाव में वो हार गए थे.

पश्चिम बंगाल तक फैला है माफियाओं का कनेक्शन
रेत माफियाओं का कनेक्शन बिहार (Bihar) ,झारखंड(Jharkhand) से लेकर पश्चिम बंगाल (west Bangal ) तक फैला हुआ है , लिहाजा उससे जुड़े कनेक्शन और तफ्तीश का दायरा काफी बड़ा होने की संभावना है। जल्द ही इस मामले में कई अन्य आरोपियों से इस मामले में ईडी की पटना जोन द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा और विस्तार से पूछताछ की जाएगी. सुभाष यादव की अगर बात करें तो उनकी कंपनी ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े मामले में भी तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ा दिया गया है. बिहार के राजनीतिक गलियारों के सूत्र तो ये भी बताते हैं की सुभाष यादव को आरजेडी पार्टी में एक बड़ा फाइनेंसर के तौर पर देखा जाता है. इनकी खुद की काफी चल अचल संपत्ति है.
इनकम टैक्स विभाग ने साल 2018 में भी की थी कार्रवाई
RJD नेता सुभाष यादव और उनकी कंपनी के खिलाफ साल 2018 में इनकम टैक्स विभाग द्वारा सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई हो चुकी है. उस सर्च ऑपरेशन के दौरान राजधानी दिल्ली, बिहार के पटना , दानापुर, झारखंड के धनबाद सहित कई अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था और काफी महत्वपूर्ण जानकारियां इक्ट्ठा की गई थी. इनकम टैक्स विभाग के सूत्र बताते हैं कि काफी सबूतों को ईडी(ED ) और सीबीआई (CBI) के साथ भी साझा किया गया था.
.
Tags: Bihar News, Delhi news, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 13:48 IST