खबरें छुपाते नहीं छापते हैं
खबरें छुपाते नहीं छापते हैं

NEET UG 2024: डॉक्टर बनना है तो आज ही भरें नीट यूजी फॉर्म, फिर नहीं मिलेगा मौका, इन लोगों के लिए जारी हुआ नोटिस

नई दिल्ली (NEET UG 2024 Registration). नीट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है. भारतीय मेडिकल कॉलेज के यूजी व पीजी कोर्स में दाखिले के लिए नीट परीक्षा पास करना अनिवार्य है. नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को आज यानी 09 मार्च, 2024 तक ही आवेदन करना होगा. इसके बाद किसी को भी दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.

नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है. नीट 2024 सिलेबस (NEET 2024 Syllabus), परीक्षा तिथि, रिजल्ट व लेटेस्ट अपडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर चेक कर सकते हैं (NEET Latest Updates). नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट पर एनटीए ने 3 जरूरी जानकारियां साझा की हैं. नीट यूजी 2024 फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स को इनका ध्यान अनिवार्य रूप से रखना होगा.

NEET UG 2024 Registration: नीट फॉर्म में आधार ऑथेंटिकेशन फेल होने पर क्या करें?
नीट 2024 परीक्षा फॉर्म आधार नंबर के साथ भरने की सलाह दी गई थी. कई उम्मीदवारों को नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय आधार ऑथेंटिकेशन व डेटा इश्यू से जूझना पड़ रहा है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें (आपका आधार लॉगिन डिसेबल है). अपने आधार को पुनः सत्यापित कर गलतियां सुधार लें. मदद के लिए neet@nta.ac.in, neet1@nta.ac.in या 011-40759000 पर संपर्क करें.

NEET UG 2024 Registration: नीट करेक्शन विंडो में क्या कर सकते हैं?
नीट यूजी 2024 परीक्षा फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाना बड़ी बात नहीं है. अगर आप नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं तो पोर्टल पर लॉगिन करके उसमें दर्ज सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें. नीट यूजी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खोली जाएगी. इस बात का ख्याल रखें कि नीट करेक्शन विंडो का फायदा सिर्फ वही स्टूडेंट्स उठा सकेंगे, जिन्होंने फॉर्म के साथ निर्धारित फीस का भी भुगतान किया होगा (NEET UG Correction Window).

NEET UG 2024 Registration: नीट फॉर्म में किसके आधार नंबर का इस्तेमाल करें?
आधार नंबर आपकी पहचान के लिए है. नीट यूजी फॉर्म भरते समय आपको सिर्फ अपने आधार नंबर से ही रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी जाती है. दरअसल, नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन के बाद काउंसलिंग व मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के दौरान भी आधार नंबर की जरूरत पड़ सकती है (Medical College Admission). नीट यूजी 2024 की हर स्टेज में अपने ही आधार नंबर का इस्तेमाल करें. नीट परीक्षा केंद्र में एंट्री के दौरान भी इसे वेरिफाई किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:
दुनिया के सबसे मजेदार कोर्स, विदेश में करें पढ़ाई, भारत में नहीं मिलेगी डिग्री

KV में दाखिले के समय न करें यह गलती, इस कोड के बिना अधूरा रहेगा फॉर्म

Tags: Medical department, NEET, Neet exam

Source link