खबरें छुपाते नहीं छापते हैं
खबरें छुपाते नहीं छापते हैं

भाई ने प्रेम प्रसंग में सगी बहन को गोली मारकर उड़ाया, फिर किसान बनकर करने लगा मटर की खेती, एक दिन…

 

करौली. करौली के श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने अपनी सगी बहन की हत्या कर फरार हुए इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने करीब चार पहले अपनी सगी बहन के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी पर करौली एसपी की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी मासलपुर थाने के टॉप 10 अपराधियों में भी शामिल हैं. वह करीब 4 साल से फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में प्रेम प्रसंग के चलते बहन की हत्या की बात कबूली है.

श्रीमहावीरजी थाना अधिकारी कैलाश गुर्जर ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि मासलपुर थाने का 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश संजय लालपुर की ढाणी प्रतापगढ़ जयपुर में भेष बदलकर महेंद्र नाम से रह रहा है. वह पुलिस से बचने के लिए देव रेस्टोरेंट के पीछे भेष बदलकर मटर की खेती कर रहा है.सूचना पर टीम ने साइबर सेल की मदद से जानकारी एकत्रित की. सूचना कंफर्म होने के बाद पुलिस की टीम शुक्रवार को लालपुर की ढाणी पहुंची. मुखबिर की सूचना के मुताबिक पुलिस को वहां संजय खेती करता मिला. पुलिस जाब्ता देखकर उसने भागने की कोशिश की. इस पर पुलिस टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी नाम पता तस्दीक कर संजय उर्फ महेन्द्र (24) साल को गिरफ्तार कर लिया. वह मासलपुर थाना इलाके के छोलगढ़ का हार गांव का रहने वाला है.

थानाधिकारी ने बताया की संजय उर्फ महेन्द्र ने वर्ष 2020 में अपनी बहन वर्षा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतका की मां गीता देवी ने मासलपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. लंबे समय से उसके फरार रहने पर करौली पुलिस अधीक्षक की ओर से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल राजेश की सराहनीय भूमिका रही. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है.