खबरें छुपाते नहीं छापते हैं
खबरें छुपाते नहीं छापते हैं

सिलीगुड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलीगुड़ी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने पश्चिम बंगाल के सीलीगुड़ी 4500 करोड़ की सौगात दिया. प्रदेश की तारीफ में उन्होंने कहा कि, ‘प्राकृतिक सुंदरता और चाय के लिए प्रसिद्ध नॉर्थ बंगाल की धरती पर आना मेरे लिए बहुत सुखद है.’ इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘विकसित भारत, विकसित पं. बंगाल’ के संकल्प को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर का विकास आवश्यक है.’ वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस ने परियोजनाओं का शिलान्यास किया, तस्वीरें खिंचवाईं, लोगों को गुमराह किया और भाग गई.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज यहां हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. ये विकसित बंगाल की तरफ एक और अहम कदम है. मैं इन विकास कार्यों के लिए बंगाल और नॉर्थ बंगाल के लोगों को बधाई देता हूं. यह क्षेत्र नॉर्थ-ईस्ट का गेटवे है.’ यहां से पड़ोसी देशों के साथ व्यापार के रास्ते भी जाते हैं, इसलिए इन 10 वर्षों में बंगाल और विशेष करना नॉर्थ बंगाल का विकास भी हमारी सरकार की प्राथमिकता रहा है.

नॉर्थ बंगाल के तेज विकास के लिए, इस क्षेत्र में 21वीं सदी का रेल और इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना ही होगा. इसी सोच के साथ आज सिलीगुड़ी से अलवर बड़ी और रानी नगर जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी के बीच रेल लाइनों की इलेक्ट्रिशियन का काम पूरा हुआ. इससे दक्षिण दीनानाथपुर कुछ बिहार जलपाईगुड़ी में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब नॉर्थ-ईस्ट की तरफ बढ़ते ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती थी, लेकिन हमारी सरकार का प्रयास नॉर्थ बंगाल में भी ट्रेनों की रफ्तार वैसी ही बढ़ाने का है, जैसे पूरे देश में बढ़ाया जा रहा है. इन 10 वर्षों में हम बंगाल और पूर्वोत्तर के रेल विकास को पैसेंजर से सुपरफास्ट तक ले आए और ये सुपरफास्ट अभी और भी आगे बढ़ता ही रहेगा.

उन्होंने कहा कि अब तो नॉर्थ बंगाल से बांग्लादेश के लिए भी रेल कनेक्टिविटी शुरू हो गई है. बांग्लादेश की सरकार से हम मिलकर राधिकापुर तक कनेक्टिविटी बढ़ा रहे हैं, इस नेटवर्क के मजबूत होने से दोनों देशों की पर्यटक क्षमता को खूब बढ़ावा मिलेगा. पूर्वोत्तर बारत मेरा अपना परिवार है.

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘राज्य सरकार ने यहां के हितों का नजरअंदाज किया गया, जबकि हमारी सरकार पूरे भारत को तेज विकास के ग्रंथ मानती है. आज उत्तर बंगाल में 3000 करोड रुपए की ज्यादा की लागत से दो सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया गया. इस परियोजना से पर्यटन उद्योग भी बढ़ेगा चाय बदन भी क्षेत्र भी बढ़ेगा. एक बार फिर सभी परियोजनाओं के विकास की बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और बधाई देता हूं.’

Tags: PM Modi, Siliguri News, West bengal

Source link