नई दिल्ली. टॉलीवुड और बॉलीवुड के तार एक बार फिर से ड्रग सिंडिकेट से जुड़े हैं. एनसीबी ने तमिल फिल्म के एक प्रोड्यूसर जफर सादिक को इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है. सादिक की गिरफ्तारी दिल्ली से स्पेशल सेल की मदद से की गई है. पूछताछ में पता चला है कि उसके तार इंडिया-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के ड्रग कार्टेल से जुड़े थे. ड्रग्स के इस कारोबार से कमाए गए पैसों को फिल्म मेकिंग, रियल एस्टेट, होटल व अन्य कारोबार में लगा रहा था. पिछले हफ्ते इस सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपी पकड़े गए थे. इनसे पूछताछ में जफर सादिक के बारे में पता चला. उदयनिधि स्टालिन से भी एनसीबी कर पूछताछ सकती है.
एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि जफर सादिक ने पूछताछ में उदयनिधि स्टालिन को 7 लाख रुपये देने की बात कबूल की है. ये पैसा किस मकसद से दिया गया इसके बारे में जांच जारी है. यह भी जांच हो रही कि क्या ड्रग्स का पैसा दिया स्टालिन को दिया गया. इस तफ्तीश में कास्टिंग काउच एंगल भी है. मनी लांड्रिंग की जांच के लिए एनसीबी अब ईडी को खत लिख रही है. वहीं बालीवुड के कुछ फिल्म फाइनेंसरों को जल्द ही एनसीबी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी. ये भी कहा गया है कि फिल्म मंगई (Mangai) को पूरी तरह ड्रग्स के पैसे से बनाया गया है. बताया जा रहा है कि उदयनिधि स्टालिन को जो 7 लाख रुपया दिया गया, उनमें से 2 लाख रुपया पार्टी फंड में दिया था. जबकि 5 लाख रुपया बाढ़ फंड में दिया गया था.
एनसीबी के रडार पर आने के बाद 15 फरवरी से जफर सादिक फरार था. फरार रहने के दौरान वह त्रिवेन्द्रम-मुम्बई-पुणे-हैदराबाद-जयपुर में रहा था. एनसीबी ने उसके कब्जे से 50 किलोग्राम सुडोअफेड्रिल ड्रग बरामद की. वह सुडोअफेड्रिल को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया कोकोनट और ड्राई फ्रूट की आड़ में भेजते थे. सादिक डीएमके पार्टी से ताल्लुख रखता था. अभी तक जफर सादिक ने 45 पार्सल ऑस्ट्रेलिया में भेजे हैं. इस ड्रग को सप्लाई करने के लिए वो प्रति किलो 1 लाख रुपये लेता था. एनसीबी के मुताबिक जफर सादिक अब तक 3500 हजार किलो ड्रग्स भेज चुका है, यानी करीब 4 हजार करोड़ रुपये की सप्लाई कर चुका है. चेन्नई में इसका एक होटल भी है. इसका नाम 2019 में मुम्बई कस्टम के सामने ड्रग तस्करी में आया था.
‘देश से माफी मांगिए’, उदयनिधि स्टालिन पर राजनाथ सिंह का हमला, कहा- सनातन धर्म का न जन्म और न अंत

सुडोअफेड्रिल ड्रग की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये प्रतिकिलो है. इस सिंडिकेट में तमिल और बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं. जाफर सादिक के तार बॉलीवुड से भी जुड़े हैं, जिनमें कुछ फाइनेंसर और अन्य बॉलीवुड से जुड़े लोग हैं. तमिल फिल्म इंडस्ट्री से भी ड्रग्स माफिया के तार जुड़े हैं. यह आरोपी इसका इंटनरेशनल सरगना है. उसके जरिये राजनीतिक फंडिंग के भी सबूत मिले हैं. एनसीबी के ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि सभी बड़े मगरमच्छों को एक्सपोज करेगें.
.
Tags: Drug, Film industry, NCB
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 16:25 IST