Inspirational story: मिटी का घर है.. इस घर में एक पुराने जमाने का टीवी सेट भी है. उसके बगल में देखेंगे तो आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी, क्योंकि मिट्टी की दीवार पर बने तखे पर ढेरों प्राइज शील्ड रखे हुए हैं. खास बात यह कि इसी मिट्टी के घर में अब लोगों का तांता लगा हुआ. बधाइयों का सिलसिला जारी है. लोग आते हैं तो जो बिटिया की पहले ठीक नजर से नहीं देखते थे वह भी अब कह रहे हैं बिटिया ने तो कमाल कर दिया. इसमें इस बिटिया की मां के त्याग और संघर्ष का बड़ा योगदान है और साथ ही कोच की भूमिका भी किसी से कम नहीं है. पढ़िये झारखंड की दिव्यानी लिंडा की स्ट्रगल की कहानी.
Recent Posts




‘भाईचारा ऑन टॉप! एक घर के बर्तन तो बजेंगे तो ही…’ 2 दिन बवाल कटने के बाद, एल्विश-सागर में पैचअप,
March 11, 2024
No Comments