नई दिल्ली (Career Options after 12th Science). हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करते हैं. साइंस स्ट्रीम वालों के पास करियर के कई बेहतरीन ऑप्शन मौजूद होते हैं. वह चाहें तो डॉक्टर या इंजीनियर जैसे ट्रडिशनल करियर ऑप्शन में भविष्य संजो सकते हैं या चाहें तो साइंटिस्ट बनकर रिसर्च फील्ड में भी नौकरी कर सकते हैं. साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद आपके पास लाखों-करोड़ों की नौकरी के कई ऑप्शन रहते हैं.
ग्रेजुएशन के तुरंत बाद लाखों-करोड़ों की सैलरी वाली नौकरी चाहिए तो 12वीं पास करते ही जॉब ओरिएंटेड कोर्स करना बेहतर रहेगा (High Paying Jobs). साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स जेईई, नीट जैसी परीक्षाएं पास करके बीटेक व एमबीबीएस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर विदेश तक में अच्छी सैलरी पर नौकरी की जा सकती है. बीटेक करके गूगल (Google Jobs) व माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों में भी नौकरी कर सकते हैं.
1- MBBS Course: 5 साल में बन जाएंगे डॉक्टर
बायोलॉजी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स नीट परीक्षा (NEET 2024) देकर देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हासिल कर सकते हैं (Medical College). एमबीबीएस कोर्स 5-6 सालों का होता है. डॉक्टर बनने के लिए कुछ समय तक इसकी ट्रेनिंग करना भी अनिवार्य है. एमबीबीएस सिलेबस काफी कठिन होता है. इसे पास करने में 5 सालों से ज्यादा का वक्त भी लग सकता है. भारत में डॉक्टर की सैलरी लाखों तक में होती है (Doctor Salary).
2- Teacher Salary: इज्जत के साथ कमाई के रास्ते खोलेगा टीचिंग का क्षेत्र
12वीं साइंस विषय से करने के बाद रिसर्च फील्ड में भी करियर बना सकते हैं. रिसर्चर को विभिन्न विषयों पर रिसर्च करके किसी ऐसे निष्कर्ष पर पहुंचना होता है, जिससे समाज के लिए कुछ पॉजिटिव रिजल्ट ला सकें (Researcher Jobs). जो युवा बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं, वह प्रोफेसर या टीचर के तौर पर अपना सपना पूरा कर सकेत हैं. विज्ञान के क्षेत्र में रिसर्च करने वालों के साथ ही साइंस टीचर्स का वेतन भी अच्छा माना जाता है.
3- BTech Course: डिमांड में हैं इंजीनियर
भारत में इंजीनियरिंग कोर्स को देश के सबसे कठिन कोर्स में शुमार किया गया है (Toughest Courses in India). बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए जेईई परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद 4 वर्षीय बीटेक कोर्स की पढ़ाई करके आप इंजीनियर बन सकते हैं. इन दिनों साइबर सिक्योरिटी, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में इंजीनियर काफी डिमांड में हैं. रोबोटिक्स क्षेत्र में भी करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी आसानी से हासिल कर सकते हैं (Engineer Salary).
4- BArch Courses: आर्किटेक्ट के तौर पर बनाएं लोगों के सपनों के महल
ज्यादातर लोग जिंदगी में एक बार ही घर बनाते हैं (BArch Colleges). इसके लिए वह आर्किटेक्ट का सहारा लेते हैं. आर्किटेक्चर कोर्स करने के लिए भी जेईई परीक्षा पास करना अनिवार्य है. आर्किटेक्ट घर, कमर्शियल बिल्डिंग, स्कूल, हॉस्पिटल आदि का निर्माण करने के लिए डिजाइन बनाते हैं. अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर आर्किटेक्ट हाई सैलरी पा सकते हैं (Architect Salary). प्रोफेशनल आर्किटेक्ट बनने के लिए आपको बैचलर्स ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल करनी होगी.
ये भी पढ़ें:
इस राज्य ने सुनाया अजब-गजब फरमान, यहां बच्चों को घर से लानी होगी अपनी आंसर शीट
आप भी बन सकते हैं डॉक्टर, आज है फॉर्म भरने की लास्ट डेट, पढ़ें काम की खबर
.
Tags: Career Guidance, Career Tips
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 15:29 IST