खबरें छुपाते नहीं छापते हैं
खबरें छुपाते नहीं छापते हैं

कोयले पर खतरनाक केमिकल डालकर बेटी की ‘नजर’ उतार रही थी मां, अचानक हो गया विस्फोट, जल गया चेहरा, जानें क्या था?

चूरू. चूरू जिले के गोडास गांव में पोटास (कम तीव्रता वाले बारुद) से बेटी की ‘नजर’ उतारना एक महिला को भारी पड़ गया. यह महिला बेटी को नजर लगने के शक में कोयले के अंगारे पर पोटाश डालकर नजर उतार रही थी. उसी समय उसमें तेज धमाका हो गया. इससे महिला का चेहरा झुलस गया. घटना के बाद एकबारगी तो वहां मौजूद परिजनों में हड़कंप मच गया. बाद में महिला को चूरू जिला अस्पताल लाया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.

घायल महिला को लेकर चूरू के भरतीया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में आए गोडास निवासी विकास ने बताया कि उसकी मौसी की 11 वर्षीय बेटी की शनिवार को तबीयत खराब हो रही थी. इस पर परिवार के लोगों को उसके ‘नजर’ लग जाने अंदेशा जताया. उसके बाद उसकी 45 वर्षीय मौसी कृष्णा देवी घर में बेटी की नजर उतारने का टोटका कर रही थी. वह जलते अंगारे पर पोटाश के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर उसका धुआं बेटी को सूंघा रही थी.

उसी दौरान अंगारे पर डाले गए पोटास में अचानक धमाका हो गया. इससे उसकी मौसी कृष्णा का चेहरा झुलस गया. धमाके की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर आये. उन्होंने कृष्णा को संभाला. परिवार के अन्य लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह का समय होने के कारण परिवार के अन्य लोग घर के काम में लगे हुए थे. उसी दौरान यह हादसा हो गया. डॉक्टर्स के मुताबिक महिला की हालत अब सामान्य है. पोटास के धमाके के कारण उसका चेहरा झुलस गया है. उसका इलाज किया जा रहा है.

उल्लेखनीय राजस्थान के विभिन्न इलाकों में छोटे बच्चों के नजर लग के शक पर उसे उतारने के लिए कई देसी नुस्खे अपनाए जाते हैं. कुछ लोग अंगारों पर मिर्ची डालकर उसका धुंआ करते हैं तो कोई कुछ टोटका करता है. कई बार लोग तथाकथित तांत्रिकों और भोपों के चक्कर में आ जाते हैं. भोपे बीमारी ठीक करने के नाम पर बच्चों को लोहे के चिमटे तक से दागने जैसा गंभीर और खतरनाक कृत्य भी कर डालते हैं. राजस्थान के मेवाड़ खासकर भीलवाड़ा में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.

Tags: Big accident, Churu news, Rajasthan news

Source link