CIL Recruitment 2024: कोल इंडिया लिमिटेड में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है. इसके लिए कोल इंडिया द्वारा मेडिकल एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तियां की जाएगी. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कोल इंडिया भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होगी.
कोल इंडिया भर्ती के लिए जो भी आवेदन करना चाहते हैं, वे 11 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 34 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप कोल इंडिया में काम करने के इच्छुक है, तो इन बातों को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं.
कोल इंडिया में आवेदन करने की जरूरी योग्यता
कोल इंडिया भर्ती के लिए जो भी अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
इन आयु सीमा वाले कोल इंडिया में कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवार जो भी सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई4 ग्रेड) के पद के लिए जनरल/यूआर कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उनकी अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही सीनियर मेडिकल ऑफिसर (सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल)/मेडिकल स्पेशलिस्ट के लिए सामान्य/यूआर के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष है.
कोल इंडिया में ऐसे मिलेगी नौकरी
कोल इंडिया के इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू और उनके अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
कोल इंडिया में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगी सैलरी
जो भी कोल इंडिया भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन होने पर नीचे दिए गए सैलरी दी जाएगी.
देखें यहां नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
CIL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
CIL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक
ऐसे कर पाएंगे यहां आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर लॉग इन करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट्स पर सेल्फ अटेस्टेड करके जीएम/एचओडी (कार्यकारी स्थापना विभाग), सैंक्टोरिया, दिशेरगढ़, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल-713333 को भेजना होगा.
ये भी पढ़ें…
मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, NMC कर सकता है ये अहम बदलाव
JEECUP कल जारी करेगा यूपीजेईई 2024 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
.
Tags: Central Govt Jobs, Coal india, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 15:00 IST