नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की एनडीए गठबंधन में वापसी लगभग तय हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. बीजेपी आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और पवन कल्याण की जनसेना पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और जनसेना आंध्र की 8 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं, वहीं टीडीपी 17 लोकसभा और 145 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
सूत्रों ने बताया कि अराकू, राजमुंदरी, नरसापुरम, तिरूपति, हिंदूपुर और राजमपेट लोकसभा सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ सकती है. वहीं अनकापल्ली, काकीनाडा, मछलीपट्टनम, इन तीन सीटों में से दो सीटें जनसेना को मिल सकती हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर शनिवार को अमित शाह, जेपी नड्डा, चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के बीच हुई बैठक में सीट बंटवारे पर सहमति हो जाने के बाद नायडू की एनडीए गठबंधन में वापसी का रास्ता भी साफ हो गया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों दल एनडीए गठबंधन के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही औपचारिक तौर पर गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- NCB के हत्थे चढ़ा ड्रग्स रैकेट का सरगना सादिक, ड्रग्स की काली कमाई से बनवाई फिल्में! नारियल पाउडर से खुला था भेद
इससे पहले चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने 7 मार्च को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आंध्र प्रदेश में गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की थी. नायडू की एनडीए गठबंधन में वापसी को लेकर दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद समझौते के फॉर्मूले पर सहमति बन पाई है.

नायडू पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान एनडीए गठबंधन में रह चुके हैं और उनके फिर से एनडीए में आने के बाद बीजेपी को आंध्र प्रदेश में तो राजनीतिक लाभ मिलना तय ही माना जा रहा है. लेकिन साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस समझौते से बनने वाले माहौल का फायदा बीजेपी को दक्षिण भारत के अन्य राज्यों में भी हो सकता है.
.
Tags: BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, TDP
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 14:23 IST