नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने रैली को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘आज मुझे असम के लोगों के लिए साढ़े 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है. इनमें स्वास्थ्य, आवास और पेट्रोलियम से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इनसे असम में विकास की गति और भी तेज होगी.
बता दें कि जोरहाट के कार्यक्रम में स्वास्थ्य, तेल और गैस, रेलवे तथा आवासीय क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री की विकास पहल (पीएम-डिवाइन) के तहत परियोजनाओं की नींव रखीं. इन परियोजनाओं में शिवसागर में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तथा गुवाहाटी में ‘हिमातो-लिम्फॉयड केंद्र’ शामिल है.
पढ़ें- दुनिया की सबसे लंबी डबल-लेन सुरंग, 90 मिनट बचेगा समय, सेला टनल की 10 खास बातें
उन्होंने दिगबोई रिफाइनरी और गुवाहाटी रिफाइनरी की क्षमता विस्तार परियोजनाओं की भी नींव रखीं, पीएम मोदी ने तिनसुकिया में एक नए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और 718 किलोमीटर लंबी बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा कि यहां आने से पहले मुझे काजीरंगा नेशनल पार्क की विशालता, उसकी प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने और जानने का अवसर भी मिला. काजीरंगा अपनी तरह का अनूठा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व है. डबल इंजन सरकार असम के विकास के लिए बहुत तेजी से काम कर रही है. असम ने बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व गति दिखाई है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और ऊर्जा के क्षेत्र में असम ने अभूतपूर्व तेज गति दिखाई है. आज असम के मेरे साढ़े 5 लाख परिवारों का अपनें पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है. आप सोचिए, एक राज्य में साढ़े 5 लाख अपनी पसंद के, अपनी मालिकी के पक्के घर में जा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हम असम में महिलाओं के जीवन को आसान बनाने और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आर्थिक रूप से उनकी बचत बढ़े. कल, महिला दिवस के अवसर पर, हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम करने का निर्णय लिया. मोदी पुरे नार्थईस्ट को अपना परिवार मानता है. बरसों के प्रोजेक्ट जो शुरू किया कांग्रेस की सरकार ने फिर फोटो खिचवा कर छोड़ दिया उसको हमारी सरकार ने पूरा किया. मेरे इन प्रयासों के बिच विरोधी लोग क्या कर रहे है मोदी को कह रहे है की मोदी का परिवार ही नहीं है. लेकिन पूरा देश कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार मैं हूं मोदी का परिवार.
.
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 13:32 IST