दीपक पुरी.
भरतपुर. राजस्थान में भरतपुर से सटे डीग जिले के कामां इलाके में फेसबुक की एक पोस्ट पर की गई टीका-टिप्पणी के बाद ऐसा बवाल मचा कि पूरा इलाका कांप उठा. फेसबुक पोस्ट पर विवादित टिप्पणी के बाद यहां दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई और वहां भगदड़ मच गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला. इस मामले में एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
पुलिस के अनुसार यह मामला कामां थाना इलाके के नगला कुलवाना गांव से जुड़ा हुआ है. वहां तीन दिन पहले सुब्बा और तैयब नाम के दो व्यक्तियों में आपस में कहासुनी हो गई थी. उसके बाद दोनों व्यक्तियों के पक्ष आपस में उलझ गए. फिर जैसे तैसे करके इस मामले को ग्रामीणों की ओर से एकबारगी शांत करा दिया गया था. लेकिन यह मामला उस समय फिर तूल पकड़ने लग गया जब इसे लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाली गई. फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद उस पर आपत्तिजनक शब्द लिख दिए गए.
उसके बाद दोनों पक्षों में मामला शुक्रवार को फिर गरमा गया. गरमाया भी ऐसा कि वहां दोनों पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव हो गया. घटना की सूचना पर कामां थाना पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंची. वहां मामले को शांत कराया और घटना में शामिल 12 से अधिक महिला पुरुषों को हिरासत में ले लिया गया. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की ओर से आसपास के घरों और खेतों में दबिश दी जा रही हैं.
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जिनको हिरासत में लिया गया है उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि दो दिन पहले पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिल चुकी थी. लेकिन उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया था. अगर पुलिस समय रहते इस पर एक्शन ले लेती तो शायद शुक्रवार का घटनाक्रम नहीं होता. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है. पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
.
Tags: Bharatpur News, Facebook Post, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 11:53 IST